सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ छाछ का वितरण, अत्यधिक गर्मी और हिट वेव के मध्य नजर उपखंड अधिकारी की पहल ने बढ़ाया क्रेज
जहाजपुर (आज़ाद नेब) अत्यधिक गर्मी और हिट वेव के मध्य नजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रतिदिन मरीजों और उनके परिजनों को छाछ का वितरित कि जा रही है।
चिकित्सालय प्रभारी डा नईम अख्तर ने बताया कि उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र बी पाटीदार के प्रोत्साहन में चिकित्सालय में छाछ का वितरण प्रतिदिन अलग अलग व्यक्ति व संस्था द्वारा किया जा रहा है। जिसकी पहल स्वस्ति धाम मंदिर प्रशासन द्वारा की गई। स्वस्ति धाम प्रशासन के नुमाइंदों द्वारा चिकित्सालय परिसर मे मरीजों और उनके परिजनों को छाछ का वितरित कि गई। कल बीसीएमओ डा अशोक जाट द्वारा की गई थी। और आज चिकित्सालय प्रभारी द्वारा छाछ का वितरण किया गया है। कल नर्सेज संगठन द्वारा छाछ का वितरण किया जाएगा।
डा अख्तर ने कहा कि गर्मी के मौसम में शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट की कमी न होने देने के लिए ओआरएस घोल, नारियल पानी, फलों का ज्यूस, सलाद आदि के सेवन नियमित रूप से करें, इन दिनों तला हुआ भोजन न करे ओर चाय, कॉफी, सॉफ्ट ड्रिंक और मदिरापान न करने की सलाह भी दी। आमजन को इस भीषण गर्मी में चिकित्सालय में परिसर छाछ वितरण कार्यक्रम की मरिजो व उनके परिजनों द्वारा सराहना भी की गई।
गौरतलब है कि उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने नगर पालिका प्रशासन को अत्यधिक गर्मी और हिट वेव को देखते हुए राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए शीतल जल व छाछ पिलाने व छाया करने के निर्देश दिए थे। पालिका प्रशासन ने उपखंड अधिकारी की इस पहल पर गौर करते हुए पालिका क्षेत्र की चार जगहों पर राहगीरों के लिए छाया शीतल जल, छाछ व बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया था जो गर्मी के पुरे सीज़न तक चलेगा।