आज फिर फुटा ग्रामीणों का गुस्सा आग्नि मिसाल निकाल कर किया विरोध

Dec 1, 2024 - 17:26
 0
आज फिर फुटा ग्रामीणों का गुस्सा आग्नि मिसाल निकाल कर किया विरोध

गुरला:-( बद्रीलाल माली ) महुआ खुर्द पंचायत के जलिया गांव में जिंदल सा लिमिटेड के अवैध ब्लास्टिंग व खनन के विरोध में आज 171 वे दिन भी धरना जारी है जालियां गांव के किसानों ने बताया कि आज भीलवाड़ा के महुआ खूर्द  जालियां गांव के किसानों ने आज ईतीहास रचा है, भीलवाड़ा में जिन्दल शॉ लिमिटेड कि अवैध ब्लास्टिंग वे माइनिंग के खिलाफ 171 दिन से सबसे लंबा धरणा जारी है आज ग्रामीणों ने अग्नि मीसाल निकालकर भेरुनाथ पहुंचे हैं और ग्रामीण ने बताया कि अगर किसानों के साथ अब अत्याचार हुआ तो जालीया गांव के किसान कभी नहीं सहेगा जिसके लिए किसानों को चाहे अपनी जान की कुर्बानी क्यों ना देनी पड़े इसके लिए ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत करा दिया है की यहां पर जिंदल सा लिमिटेड की 627/ 5 लीज तुरंत प्रभाव से निरस्त करके हम किसानों को तुरंत राहत प्रदान करें अन्यथा हम  पिछले 8 साल से प्रभावित होते चले आ रहे हैं और जिंदल हम किसानों का सोशण कर रही है इसीलिए जिंदल की ब्लास्टिंग से 100/100 किलो  के पत्थर उछलकर हमारे हमारे घरों पर आकर गिरते  हैं जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने धरना स्थल पर एक अग्नि मिसाइल निकाल कर जिंदल को लास्ट वार्निंग दी गई है

अगर दोबारा बिना किसानो की सहमति से किसी भी तरह की माइंस पर ब्लास्टिंग वे मीनिंग कि कोशिश की तो इसके नुकसान की संपूर्ण जिम्मेदारी जिन्दल  वे प्रशासन स्वयं की  होगी और गांव के किसान मुकेश रैबारी ने बताया की जिंदल की अवैध ब्लास्टिंग से हम पिछले आठ साल से तंग आ चुके हैं और मेरे मकान पर बड़े-बड़े पत्थर आकर गिरे हैं प्रशासन को और जिंदल को अवगत कराया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और आज हम 171 दिन से धरने पर बैठे हैं और माली सैनी महासभा प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली ने बताया की जिंदल सा लिमिटेड की 14 जून को दिन में 2 बजै तकरीबन ब्लास्टिंग हुई थी जिससे गांव में 100/100  किलो के पत्थर आकर हमारे खेतों मे गिरे जिसको लेकर ग्रामीणों ने पॉइंट पर विरोध दर्ज किया वह विरोध प्रदर्शन किया था उसे टाइम पर यहां के ठेकेदार ने ग्रामीणों के खिलाफ झूठे मुकदमे लगाकर फसाया गया था इससे आज तक ग्रामीण में भारी रोज व्याप्त हैं और जिंदल को यहां से निरस्त करने की मांग प्रशासन से की है अग्नि मिसाल के अंदर उपस्थित ग्रामीण वे सभी किसान जालिया गांव के मुकेश रैबारी, बन्नालाल रैबारी, भेरूलाल रैबारी, भेरूलाल माली, स्वर माली, सत्यनारायण माली, लालाराम माली, मेहराम रैबारी, गोपाल माली, श्रीलाल माली, शंकर लाल बिश्नोई, मुकेश व्यापारी, मदन रैबारी, दिनेश रैबारी, जगदीश रैबारी, भेरू रेबारी, हेमराज रैबारी, धन्नालाल रैबारी, शंभू रेबारी, श्रीलाल रेबारी, सरवन माली, किशन माली, सुनील माली, महेंद्र माली, भंवर रैबारी, शांत रैबारी, समूह रेबारी खुशी रैबारी कमले रैबारी लड़ रैबारी अग्नि रैबारी केला रैबारी कैलाश रैबारी रानू माली संतोष माली तीन माली लाड माली लीला माली सीमा माली रामदेव माली शिवराज माली बाली माली गोरी रैबारी हरकू रैबारी मोहरा रेबारी रैबारी गवरी रैबारी वह समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है