वर्ल्ड नो टोबैको डे: जहाजपुर में स्वास्थ्य कर्मियों ने तंबाकू सेवन से नुकसान के प्रति लोगों को किया जागरूक, दिलाई शपथ
जहाजपुर (आज़ाद नेब) तंबाकू उद्योग की दखल से बच्चों, पीढ़ीयों की रक्षा करने की थीम रखते हुए आज 31 मई को ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर तंबाकू सेवन नही करने की शपथ दिलाई। एनएचआरएम ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रामजस मीणा ने बताया कि लोग तेजी से तंबाकू उत्पादों के आकर्षण से संपर्क में आ रहे हैं ऐसे में लोगों को तंबाकू के सेवन से रोकने के लिए ओर इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज नो टोबैको डे के मौके पर ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों ने तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई।
क्यों मनाया जाता है विश्व तंबाकू निषेध दिवस - लोगों को संभावित स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूक करने और तंबाकू की खपत को कम करने के लिए कुशल नीतियों की वकालत करने के लिए हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। यह दिन हृदय रोग, स्ट्रोक, कैंसर और कुछ श्वसन संबंधी बीमारियों जैसे कई स्वास्थ्य जोखिमों की याद दिलाता है।
कब से मनाया जाता है - विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1987 में WHA ने प्रस्ताव पारित किया और 7 अप्रैल 1988 को "विश्व धूम्रपान निषेध दिवस" घोषित किया। यह संगठन की 40वीं वर्षगांठ थी और यह एक व्यापक आंदोलन की दिशा में पहला कदम था। जब धूम्रपान निषेध दिवस सफल हो गया तो विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1988 में संकल्प WHA ने पारित किया और विश्व तंबाकू निषेध दिवस बनाया जो हर साल 31 मई को मनाया जाने लगा।