उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वालों विधार्थियो को रैली निकाल किया सम्मानित
नौगांवा तहसील में स्थित सरस्वती माध्यमिक विद्यालय ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों की रैली निकाल सम्मानित किया। विद्यालय संचालक चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया की विद्यालय की छात्रा दीपा सैनी ने 95.50% अंक हासिल कर नौगांवा तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के 31 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। विद्यार्थियों के सम्मान में नौगावा कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर एक रैली निकाली गई। साथी उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को माल्यार्पण कर और प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान किशन सैनी, राजेश खंडेलवाल, हितेश भारद्वाज, श्यामवीर पटेल सहित विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक मौजूद रहे