वृक्ष प्रेमियों को विश्व पर्यावरण दिवस पर सम्मानित किया
थानागाजी, अलवर
विश्व पर्यावरण दिवस पर वन वन्य जीव तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य कर रहे ग्रामीण क्षेत्र की पच्चीस प्रतिभाओं का एल पी एस विकास संस्थान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्ष मित्र सम्मान देकर सम्मानित किया । संस्थान के सचिव व पर्यावरणविद् राम भरोस मीणा ने बताया कि वृक्षारोपण के साथ पेड़ पौधों वन्य जीवों को लेकर लम्बे समय से क्षेत्र में काम कर रही छुपी हुई हस्तियां जिन्हें समाज व सरकार पहचान नहीं सकें उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों से चिन्हित कर सम्मान दिया जिनमें थानागाजी नारायणपुर विराटनगर से उप प्राचार्य राम शरण मीणा, मामराज सैनी, धनपाल मीणा, कृष्ण कुमार गुर्जर, रिंकू कोली, राम फ़ूल मीणा, कमलेश प्रजापत, महेंद्र प्रजापत, नरेंद्र कुमार, बृजेश कुमार मीणा, सुनिता जांगिड़, कविता योगी, सरपंच जगदीश नारायण मीणा, वन नाका घाटा से पुरुषोंतम शर्म, गजानंद शर्मा, राम फ़ूल को वृक्ष मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य मुलचंद मीणा व प्रो आर के स्वामी ,गोपाल शर्मा रहे, वन विभाग से आयें रेंज आफिसर जितेन्द्र सेन ने वनों के विकास व वन्य जीव संरक्षण में अथक योगदान की आवश्यकता होने के साथ सभी के सहयोग की बात कही। कार्यक्रम में वृक्षारोपण कार्य किया गया वहीं संस्थान की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के रामप्रताप मीणा, बद्री प्रसाद मीणा, पुजा गुप्ता, किशन कांत शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, हरिश चन्द मीणा कों शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर संस्थान के ग्यारह हज़ार पेड़ लगाने के स्कोर को पुरा करने में सहयोग करने की बात कही तथा सभी वृक्ष मित्रो ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आश्वासन दिया।
- रामभरोस मीना