पुलिस को देख दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर 14 गोवंशो से भरे कंटेनर को छोड़कर भागे तस्कर
गोविंदगढ़ पुलिस ने बड़ौदामेव में गो तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 गोवंश को मुक्त कराया है। पुलिस को देखकर गो तस्कर एक्सप्रेस वे पर गाड़ी छोड़कर भाग गए। थानाधिकारी बने सिंह ने बताया कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पुलिस की गाड़ी देखकर पिलर नंबर 105 पर कंटेनर में 14 गोवंश को सुबह 6 बजे गो तस्कर छोड़कर फरार हो गए। कंटनेर में 13 गाय और एक गोवंश था। जिन्हें बगड़ तिराहा स्थित सुधासागर गोशाला में भिजवाया गया है। पुलिस गाड़ी के मालिक की तलाश कर रही है।