श्रीमद्भागवत महापुराण कथा हुई प्रारंभ: नंगेश्वर धाम आश्रम पर महिलाओं के द्वारा निकाली 251 कलशों से कलश यात्रा
राजगढ़ (अलवर) रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम माचाड़ी में स्थित नंगेश्वर धाम आश्रम पर महंत माधव दास महाराज के सानिध्य में बालक दास महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के दौरान भक्ति मैया के दो पुत्र की मूर्छा अवस्था दूर होती है, धुंधकारी,गोकर्ण का संवाद,आत्म देव की कथा सुनाई।
इससे पूर्व महिलाओं द्वारा 251 कलशों को सर पर धारण कर मंगल गीत गाते हुए कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा नंगेश्वर धाम आश्रम से शुरू होकर पाटन चौराहा,रैणी चौराहा,बस स्टैंड,कस्बे के बाजार, ईशवाना रोड होते हुए कस्बे में चारों ओर परिक्रमा करते हुए नंगेश्वर धाम आश्रम पर पहुची ।
जहां पर भागवत की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। माधव दास महाराज ने बताया कि भागवत आचार्य बालक दास महाराज वृंदावन धाम के मुखारविंद से अमृतमयी वाणी से प्रातः आठ बजे, श्रीमद्भागवत कथा दोपहर 12बजे से शाम 4:00 तक होगी तथा शनिवार 22जून 2024 को प्रातः आठ बजे हवन यज्ञ तथा दोपहर 11बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर श्याम दास महाराज,रघुनाथ दास, ओम दास,गौसेवक नागपालशर्मा सहित सैंकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।
- अनिल गुप्ता