स्वामी जीवनमुक्त महाराज का तीन दिवसीय 45 वां बरसी उत्सव 17 जून से होगा आयोजित
खैरथल (हीरालाल भूरानी )शहर के हरसोली रोड स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में स्वामी जीवनमुक्त महाराज जी के 45 वे बरसी उत्सव की तैयारियों को लेकर आश्रम के संत हरिइन्द्र प्रेमप्रकाशी के सानिध्य में पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल गांव एवं प्रेम प्रकाश सेवा मंडल खैरथल के सदस्यों ने बैठक कर विभिन्न निर्णय लेते हुए सभी सेवादारों को जिम्मेदारियां सौपी गई। संत उमेशलाल प्रेमप्रकाशी ने बताया कि स्वामी जीवनमुक्त महाराज जी का 45 वां बरसी उत्सव बडे हर्षों उल्लास से मनाया जाएगा। खैरथल स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में 17 जून सोमवार से 19 जून बुधवार तक आयोजित तीन दिवसीय बरसी उत्सव के तहत 17 जून सोमवार को प्रातः 5 बजे ग्वालियर के संत हरिओमलाल के पावन सानिध्य में शहर के मुख्य-मुख्य मार्गो से प्रभातफेरी निकली जाएगी। प्रातः 7 बजे से 8:30 बजे तक एवं साय 5 बजे से 7 बजे तक सत्संग-प्रवचन व आरती की जाएगी। 18 जून मंगलवार को प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक हवन सत्संग एवं सुबह 10 बजे प्रेम प्रकाश सम्प्रदाय के मंडलाध्यक्ष सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज के सानिध्य में ओम श्री सतनाम साक्षी के उद्गघोषों के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा इसके बाद सत्संग,पाठों का भोग लगाया जाएगा। दोपहर 12 बजे आम भण्डारा, सांय 7 बजे प्रेम प्रकाश सम्प्रदाय के मण्डलाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश महाराज के द्वारा 9 बजे तक सत्संग-प्रवचन किया जाएगा। 19 जून बुधवार को प्रात: 4 बजे से 7 बजे तक सत्संग प्रवचन के बाद प्रात: 7 बजे स्वामी भगत प्रकाश महाराज के द्वारा पल्लव पाकर बरसी उत्सव का समापन कर प्रसाद वितरित किया जायेगा।बैठक के दौरान पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल गांव एव प्रेम प्रकाश सेवा मंडल खैरथल के सभी सदस्य मौजूद रहे।