सीकरी के ब्रह्माकुमारी उप सेवा केंद्र पर मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की मनायी 59 वी पुण्यतिथि

Jun 25, 2024 - 09:50
 0
सीकरी के ब्रह्माकुमारी उप सेवा केंद्र पर मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की मनायी 59 वी पुण्यतिथि

सीकरी , डीग (जयराम सैनी)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपसेवा केंद्र सीकरी के तत्वावधान में संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी का 59वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम परमात्मा शिव तथा मातेश्वरी जी को भोग स्वीकार कराया गया तत्पश्चात परमात्म महा वाक्य सुनाए गए उसके बाद सेवाकेंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने मातेश्वरी जी के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि मातेश्वरी की शांत चित्त, नम्रता, मधुरता, निरंकारीता, सरलता, दिव्यता, पवित्रता आदि गुणों से संपन्न थी वह एक शांति का अवतार होते हुए इस धरा पर चलता फिरता एक फरिश्ता थी मातेश्वरी जी परमात्मा के महा वाक्यों की दीवानी थी वह सदा ही भगवान की श्रीमत पर चलती रहती थी उन्होंने अपने जीवन में परमात्मा के प्रति सदा हां जी का पाठ पक्का किया वह कहती थी हुकमी हुकुम चला रहा है और उनका मुख्य स्लोगन रहा की हर घड़ी अंतिम घड़ी है उनके अंदर इस दुनिया से बेहद का वैराग्य था वह लौकिक पढ़ाई में बहुत ही श्रेष्ठ थी दीदी ने बताते हुए कहा कि वह अपने जीवन में दुर्गुणों पर विजय प्राप्त करने वाली सच्ची दुर्गा तथा काले कर्मों की बलि देने वाली मां काली थी मातेश्वरी की कहती थी कि आत्मा सुख रूप है वे परमात्मा पर दृढ़ निश्चय बुद्धि थी सदा ही सबको समान दृष्टि से देखने वाली वे प्यारी जगदंबा थी मातेश्वरी जी का जीवन हमारे लिए बहुत ही प्रेरणादाई है भाजपा अध्यक्ष भ्राता मानसिंह सैनी जी ने मातेश्वरी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन से व्यसनो को दूर भगाना चाहिए तथा अपना जीवन शाकाहारी बनाना चाहिए कार्यक्रम में पधारे रिटायर्ड पेंशनर्स कमेटी के अध्यक्ष भ्राता मटोल सिंह गुर्जर जी ने बताया कि यह संस्था न केवल एक आध्यात्मिक संस्था है अपितु यह एक विश्व व्यापी शैक्षणिक संस्था भी है उन्होंने बताया कि मातेश्वरी जी के जीवन से सीखने के लिए हमें बहुत ही अच्छी-अच्छी शिक्षाएं मिली हैं उन्होंने ब्रह्माकुमारी जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि इन बहनों का जीवन बहुत ही त्याग और तपस्या पूर्ण भरा हुआ होता है और वास्तव में देखा जाए तो त्याग से ही भाग्य बनता है साथ-साथ उन्होंने कहा कि हमें अपने देखने के नजरिए को सकारात्मक बनाना होगा जिससे ही हम अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकते हैं

आरएसएस संघ चालक संपत सिंह जी ने कहा कि मुझे यहां आते आने पर बहुत ही शांति का अनुभव हुआ तथा यह संस्था बहुत ही श्रेष्ठ कम कर रही है जिससे विश्व में सुख शांतिमय जीवन बन सकता है ब्रह्मा कुमार लेखराज आढ़ती ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी अतिथियों एवं आने वाले सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मा कुमार गोविंद भाई ने करते हुए मातेश्वरी जी के जीवन के बारे में बहुत ही अनोखी घटना को सबके बीच में रखा तत्पश्चातसभी अतिथियों ने मातेश्वरी जी को पुष्पांजलि अर्पित की तथा अतिथियों को चित्र और प्रसाद प्रदान किया गया तथा उसके पश्चात सभी भाई बहनों को प्रसाद भी वितरित किया गया मातेश्वरी जी के जीवन से हमें अपने जीवन में सीखने योग्य कुछ निम्न बातें हैं जैसे की नम्रता, धैर्यता, सहनशीलता, हर्षित मुखता, पढ़ाई में नंबर वन आगे लेना आज हम ऐसी नम्रचित स्वभाव वाली देवी को उनके 59 में पुण्य स्मृति दिवस पर भाविनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ओम शांति
कार्यक्रम के दौरान विजय अरोड़ा लेख राज भूषण मुरारी लाल गुलशन संतोषी सुनीता सुमन कमल शारदा देव आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................