बनास नदी मे अचेत अवस्था में मिले बुजुर्ग व्यक्ति के लिए फरिश्ता बनकर आएं सौरभ मीणा
जहाजपुर (आज़ाद नेब) जालमपुरा के समीप बनास नदी के अंदर मिला एक बुजुर्ग व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला सूचना मिलने पर जालमपुरा निवासी सौरभ मीना बनास नदी में गए गाड़ी में बिठा बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक रास्ता भटकने की वजह से एक बुजुर्ग व्यक्ति जालमपुरा के समीप बनास नदी के अंदर एक अचेत अवस्था में मिला। जिसकी पहचान गणेश कीर उम्र 75 वर्ष निवासी जामोली के रूप मे हुई। अचेत अवस्था में होने से पुरी रात बरसात में भीगता रहा। सूचना मिलने पर भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ मीना बनास नदी में गए गाड़ी में बिठा बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचा कर प्राथमिक उपचार शुरू करवाया। फ़िलहाल बुजुर्ग की हालत सही बताई गई है।
भाजपा नेता सौरभ मीणा पिछले 4 वर्ष से लगातार हादसों में घायल लोगों को जहाजपुर, देवली, भीलवाड़ा, कोटा, पंडेर के अस्पताल मे पहुंचाने की सेवा करते हैं क्षेत्र में रावत खेड़ा से सरपंच के प्रत्याशी भी रह चुके हैं सौरभ मीना और पंचायत समिति सदस्य वार्ड नंबर 5 से भारतीय जनता पार्टी के भी उम्मीदवार थे।