वैर मे लूट के इरादे से आये बदमाश ईको गाडी को छोड कर भागे, 1 अवैध कट्टा, मोबाईल फोन व ईको गाडी जब्त
वैर , भरतपुर
भरतपुर जिले के वैर थाना क्षेत्र मे थानाधिकारी जनकसिंह उ.नि. को गस्त के दौरान भूपेन्द्र सैल्समैन शराब ठेका जीवद ने बताया कि हम दुकान का कैश लेकर ईका गाडी से वैर की तरफ आ रहे थे तो बावडी मन्दिर के पास में कुछ बदमाशान ने हमारी ईका गाडी के सामने अपनी ईको गाडी नम्बर आरजे 05 यूबी 0538 को लगाकर रूकवाने का प्रयास किया। ड्राईवर की बगल वाली सीट से एक बदमाश ने कट्टा दिखाया।
इस सूचना मिलते ही थानाधिकारी मय जाप्ता के ईको गाडी की तलाश करने के लिए नाकाबन्दी की। तो गस्त व नाकाबन्दी के दौरान जगजीवनपुर से आगे लोहागढ क्रेसर के कच्चे रास्ते में उक्त नम्बर की ईको गाडी जाती हुई दिखाई दी। पुलिस जाप्ता द्वारा गाडी का पीछा किया तो उक्त 4-5 बदमाश अपने आप को घिरा देख कर ईको गाडी को छोडकर जंगल की तरफ भाग गये। पुलिस द्वारा ईको गाडी की तलाशी ली तो उसमे 1 अवैध कट्टा 315 बोर,आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक मोबाईल फोन मिला। पुलिस द्वारा उक्त अवैध कट्टा, मोबाईल फोन व ईको गाडी को जब्त फरार अज्ञात बदमाशो के खिलाफ थाने पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्व कर फरार बदमाशानों की तलाश की जा रही है।