न्यू बस स्टैंड पर अवरुद्ध बरसाती नाले को खुलवाने के लिए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
किसानों ने खेतों की ओर किया रुख बिजाई का काम हुआ शुरू
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे सहित आसपास के गांवों में शुक्रवार को दूसरे दिन भी मानसून की जोरदार बरसात देखने को मिली l बरसात से आसपास के गांव में जगह-जगह पानी भरने के भी समाचार प्राप्त हुए हैं l लोग कई दिनों से गर्मी के कारण काफी परेशान थे लेकिन बरसात के कारण लोगों ने गर्मी से काफी राहत महसूस की है l बरसात के कारण किसानों के चेहरे भी काफी खिले-खिले नजर आने लगे हैं l पोसाना के किसान अंकेश खैरवा ने बताया कि बरसात के कारण अब खेतों में बिजाई का काम शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा l किसान अंकेश खैरवा के अनुसार पोसाना गांव में भी अच्छी बरसात हुई है l शुक्रवार को भी उदयपुरवाटी कस्बे में जोरदार बरसात हुई जिसके कारण जगह-जगह पानी भर गया l छापोली में भी शुक्रवार को बरसात होने के समाचार प्राप्त हुए हैं l छापोली नए बस स्टैंड के पास स्थित आदर्श विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में बरसात का पानी घुस जाने के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा l छापोली न्यू बस स्टैंड के पास नाला अवरुद्ध होने के कारण ही बरसात का पानी स्कूल में घुसा यह कहना है आदर्श विद्या मंदिर छापोली के डायरेक्टर बद्री प्रसाद सैनी का आदर्श विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल छापोली के डायरेक्टर बद्री प्रसाद सैनी ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि बरसात का पानी स्कूल में घुस जाने के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा l बरसाती नाला खुलवाने के लिए आदर्श विद्या मंदिर छापोली के डायरेक्टर बद्री प्रसाद सैनी ने उदयपुरवाटी तहसीलदार एवं वीडियो को ज्ञापन देकर अवगत करवाया है l किसान सुनील कुमार सैनी उर्फ़ सोनू सर ने भी जानकारी देते हुए बताया कि अच्छी बरसात के बाद अब खेतों में शीघ्र ही बिजाई का काम शुरू कर दिया जाएगा l