बोर्ड कक्षाओं का परिणाम उत्कृष्ट रहने पर विषयाध्यापकों को बधाई दी, विद्यालय में किया पौधरोपण
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना में शुक्रवार को एसडीएमसी एवं स्टाफ मीटिंग का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य महेश चंद्र सोनी ने बताया कि नये शिक्षा सत्र की योजनाओं की क्रियान्विति, प्रवेशोत्सव, गत वर्ष के परीक्षा परिणाम की समीक्षा पर विचार विमर्श किया गया। गत वर्ष विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं का परिणाम उत्कृष्ट रहने पर अभिभावकों एवं एस डी एम सी सदस्यों द्वारा प्रसन्नता प्रकट की गई एवं विद्यालय परिवार विशेष रूप से विषयाध्यापकों को बधाई दी गई। इस वर्ष कक्षा बारहवीं में विज्ञान वर्ग में 38 विद्यार्थियो में से सभी 38, कला वर्ग में 101 मे से सभी 101, वाणिज्य वर्ग में 9 मे से 9 व कृषि विज्ञान में 6 मे से 6 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। दसवीं कक्षा में 74 में से 73 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने एवं दोनो कक्षाओं के साथ साथ आठवीं एवं पांचवीं कक्षा के परिणाम में भी गुणात्मक एवं संख्यात्मक अभिवृद्धि पर प्रसन्नता प्रकट की। विद्यालय की भौतिक सुख सुविधाओं पर संतोष प्रकट करते हुए सुधार के लिए प्रयास करने पर बल दिया गया। प्रधानाचार्य ने प्रेवेशोत्सव के डोर टु डोर सर्वे की भी समीक्षा कर स्टाफ का आव्हान किया कि विभागीय निर्देशानुसार नामांकन में दस प्रतिशत वृद्धि के लिए समुचित प्रयास करें। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया एवं वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण एवं इनकी देखभाल का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर एस डी एम सी सदस्य मोहम्मद अली, इंजीनियर सुनिल कुमार दायमा, अनुज कुमार दायमा, प्रधानाचार्य महेश चंद्र सोनी, दुर्गा प्रसाद व्यास, रामदेव पारीक, हंसराज, शाहरुख अली, कमलेश कुमारी, अब्दुल रऊफ, रामेश्वर डूडी, दशरथ गौड़, दिलीप सैनी, हनुमान सहाय, रामावतार शर्मा व आनंदी लाल उपस्थित थे।