धार्मिक कार्यक्रम में हुआ कई भामाशाहों का सम्मान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
चिराना के नजदीक ग्राम रामपुरा में कुमावत सेवा समिति द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव के दौरान मंगलवार को समाजसेवी डॉ. राजेंद्र कुमावत चिराना के मुख्यातिथ्य में समिति द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हर वर्ष मां की मूर्ति अपनी ओर से यहां स्थापित करने वाले भामाशाहों को मां अम्बे का दुप्पटा पहनाकर,मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनको सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले जितेंद्र कुमावत,संतोष कुमावत,मुन्ना राम कुमावत,विजेंद्र कुमावत, सुभाष कुमावत,महेश कुमावत,महेंद्र कुमावत,अध्यापक दिलराज कुमावत, अशोक कुमावत मौजूद रहे तथा जो लोग किन्ही कारण से अपने घर से दूर थे उनकी जगह उनके परिवार जनों को सम्मान दिया गया। उत्साही कार्यकर्ताओं द्वारा नवरात्रि महोत्सव में आज भगवान श्री राम की झांकी निकाली गई तो वहीं यहां के एक कलाकार ने हनुमान जी का रूप धर मनमोहक नृत्य कर सबको अचंभित कर दिया।पांडाल में उपस्थित धर्म प्रेमियों के बीच धार्मिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी रखा गया जो देर रात चलता रहा। इसमें हर वर्ग व उम्र के लोगों ने भाग लेकर आस्था का परिचय दिया। इस दौरान पूछे गए प्रश्नों का सबसे ज्यादा सही जवाब देने वाले जनों को भी मौके पर ही सम्मानित किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक मुख्यातिथि डॉ.राजेंद्र कुमावत रहे ,उन्होंने विजेता रहे यश कुमावत,कार्तिक कुमावत,पूजा कुमावत व अनिता को भी मोमेंटो प्रदान कर मंच पर ही सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सुंदर संचालन दिलराज कुमावत ने किया।