राजस्थान में राज बदला पर नहीं बदले हालात: अस्पतालों में नहीं हैं सुविधाएं
अस्पताल में एक बेड पर दो-दो का इलाज: परिजन भी जगह तलाशने को विवश
अलवर (अनिल गुप्ता) राजस्थान में राज बदला पर रिवाज नहीं स्वास्थ्य सेवाओं का दम भरने वाली राज्य सरकार जिले के बड़े अस्पतालों में भी बेड की आपूर्ति नहीं कर पाई जिसके चलते एक बेड पर दो-दो शिशुओं और उनकी माता को बच्चों का उपचार करवाना पड़ रहा है ऐसा ही नजर शहर के गीतानंद शिशु चिकित्सालय में देखने को मिला जहां अस्पताल में एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज चल रहा है वही एक ही बेड पर दोनों बच्चों की माताएं और उनके परिजन भी जगह तलाशने को विवश है
जिसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉक्टर योगेंद्र शर्मा का कहना है कि इसको लेकर हमने कई बार राज्य सरकार को पत्र लिख दिया है वर्तमान में यहां दो से तीन गुना बेड अधिक की आवश्यकता है जिसका मुख्य कारण अलवर में हरियाणा और भरतपुर सहित अनेक क्षेत्रों के लोग इलाज करने के लिए पहुंचते हैं वही एक ही बेड पर दो बच्चों के होने से संक्रमण का भी खतरा बना रहता है