महाविद्यालय विकास समिति की 37वीं बैठक का हुआ आयोजन व 49 प्रस्ताव पारित
राजगढ- राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में महाविद्यालय विकास समिति (पंजीकृत) की 37वीं बैठक का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर के.एल. मीणा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में क्षेत्रीय विधायक मांगीलाल मीणा,नगर पालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया,सांसद प्रतिनिधि एडवोकेट राहुल दीक्षित,शिक्षाविद पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीणा,मदनलाल शर्मा, समाजसेवी लल्लू राम खुर्द,सुखराम मीणा,गौरव कसेरा,देवी सहाय, विद्यार्थी अभिभावक प्रतिनिधि प्रभाती लाल कोली,छात्र प्रतिनिधि संजना एवं पवन सैनी,सदस्य सचिव प्रोफेसर पी.एम. मीना,विशेष आमंत्रित सदस्य - डॉक्टर देशराज वर्मा,कोषाध्यक्ष डॉ अशोक मीणा, आयुषी गुप्ता ने अपने विचार रखें। सदस्य पी.एम. मीणा ने प्रमुख प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत किये,सभी सदस्यों ने अधिकांश प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की। स्थानीय विधायक मांगीलाल मीणा ने महाविद्यालय में बड़ा वाटर टैंक का एस्टीमेट बनवा कर देने को कहा गया। बैठक में प्लेसमेंट एजेंसी से कार्मिक लगाने,वार्किंग ट्रेक,पानी का ओवरहेड टैंक,संविधान पार्क, चारदीवारी का ऊंचाईकरण, सौंदर्यकरण,महाविद्यालय के मुख्य मार्गों पर टाइल लगवाने,विद्यार्थियों के लिए वाटर कूलर,सीलिंग फैन, कुर्सियां खरीदने आदि 49 प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक के बाद समिति सदस्यों ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। महाविद्यालय के महिला छात्रावास,खेल मैदान,पार्क, ऐतिहासिक बावड़ी का अवलोकन कर उनके समुचित विकास के लिए आवश्यक सुझाव दिये। बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष डॉ अशोक मीणा ने किया। डॉक्टर देशराज बड़वानी उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।