मेला मजिस्ट्रेट तहसीलदार विनोद शर्मा ने किया मेला स्थल का निरीक्षण
राजगढ- भगवान जगन्नाथ मेले की तैयारी को लेकर मेला मजिस्ट्रेट राजगढ़ तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा ने मेला स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि गत वर्ष भरे मेले से इस बार की तैयारी बेहतर की गई है। भक्तजनों और श्रद्धालुओं को मेला स्तर पर कोई परेशानी ना हो इसलिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा दुकानों का आवंटन 20 फीट रोड़ छोड़कर किया गया है।उन्होंने बताया कि मेला स्थल की संपूर्ण निगरानी सीसीटीवी कैमरे में कैद रहेगी। आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए नगर पालिका की टीम और पुलिस प्रशासन हमेशा मौजूद रहेंगा।वहीं मेले में राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रहेंगी।नायाब तहसीलदार छोटे लाल मीणा ने बताया कि राजस्व विभाग के कार्मिक भू अभिलेख निरीक्षक और पटवारी मेले में आमजन की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे।उन्होंने बताया कि मेले में पारी के अनुसार पटवारी और कानूनगो की ड्यूटी लगाई गई है। निरीक्षण के दौरान सहायक प्रोग्रामर गिर्राज प्रजापत,नगर पालिका प्रशासन की ओर से विकास भारद्वाज,बुध सिंह गुर्जर,रामहेत बैरवा मौजूद रहे।