जिला कलेक्टर ने किशनगढ़ बास क्षेत्र में किया सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ
पंचायती राज, वन, नगर पालिका एवं शिक्षा विभाग ने एक साथ लगाए 30000 पेड़
जिला कलेक्टर ने बंदी गृह, बम्बोरा बावड़ी एवं जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में किया वृक्षारोपण
खैरथल (हीरालाल भूरानी) शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने किशनगढ़ बास क्षेत्र में स्थित बंदी गृह परिसर में 800 पेड़ लगाकर सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने बम्बोरा बावड़ी एवं पीएचईडी कार्यालय में भी वृक्षारोपण किया। सर्वप्रथम जिला कलेक्टर नें किशनगढ़ बास में स्थित बंदी गृह में वृक्षारोपण कर सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस दौरान कारागृह में खाली जगह पर 800 पेड़ लगाए गए। शुक्रवार को विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 30 हजार पेड़ लगाए। शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 16 000 पेड़ स्कूल की चार दिवारी,खेल मैदान के चारो और लगाए गए। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग द्वारा चारागाह भूमि, अटल सेवा केंद्र आदि स्थानों पर 3000 पेड़, वन विभाग ने 10000 पेड़ तथा नगर पालिका ने 1000 पेड़ लगाए गए। उन्होंने बताया कि इस मानसून सभी विभागों द्वारा दिए गए लक्ष्यों के अनुसार वृक्षारोपण किया जा रहा है।
तत्पश्चात जिला कलेक्टर ने बंबोरा स्थित बावड़ी का निरीक्षण किया एवं बावड़ी की पाल पर वृक्षारोपण कर आमजन से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान में भाग लेकर इस मानसून सघन वृक्षारोपण करने की अपील की। तत्पश्चात उन्होंने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में लगे स्काडा सिस्टम एवं शहरी जल योजना किशनगढ़ बास के पंप हाउस को चेक किया। उन्होंने पीएचईडी कार्यालय में वृक्षारोपण भी किया। वृक्षारोपण के दौरान उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मूलचंद लूनिया, तहसीलदार किशनगढ़ बास भंवर सिंह, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग धर्मेंद्र यादव, कारागृह अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।