मां शाकंभरी के दरबार में 6 जुलाई से 15 जुलाई तक होगा सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल शाकंभरी सकराय धाम में कुलदेवी मां शाकंभरी के आशीर्वाद और श्री दयानाथ जी महाराज के सानिध्य में आषाढ़ सुदी गुप्त नवरात्र के पावन अवसर पर मां शाकंभरी सेवा समिति, सकरायधाम (रजी) के तत्वाधान में 6 जुलाई से 15 जुलाई 2024 तक निकटवर्ती धार्मिक स्थल सकरायधाम की पावन धरा पर मां शाकंभरी हवनात्मक सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
इस 9 कुंडिय सहस्त्रचंडी महायज्ञ का आयोजन पंडित श्री विक्रम शास्त्री श्रीमाधोपुर की पावन उपस्थिति में 81 पंडितों के साथ किया जाएगा।
सहस्त्र चंडी महायज्ञ के साथ-साथ दिनांक 7 जुलाई रविवार को भजनोत्सव का कार्यक्रम
राकेश बावलिया, झुंझुनूं द्वारा, 9 जुलाई को सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन गुरुजी श्री आत्माराम जी, झुंझुनूं और साथ में झांकी राम, लक्ष्मण, सीता संग बाहुबली हनुमान-
राजकुमार मीना ग्रुप, दिल्ली द्धारा, 12 जुलाई को मां शाकंभरी झांकी और रास गरबा, कृष्ण सुदामा प्रसंग के साथ भजन संध्या सिंगर कुमार शरद, जयपुर & टीम द्धारा सुभम डांस ग्रुप, जयपुर द्वारा और 14 जुलाई महाअष्टमी के दिन मां शाकंभरी भक्तिमय महा मंगलपाठ का आयोजन गायकार रविश सोनम सोनी & टीम जयपुर द्वारा किया जायेगा।
इस महायज्ञ के लिए समिति के सदस्य संदीप रामुका ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है तथा कार्यक्रम के लिए सभी मैया भक्तो के साथ संपर्क किया जा रहा है।कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया है,