उदयपुरवाटी में जल संकट को लेकर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

May 4, 2024 - 17:38
 0
उदयपुरवाटी में जल संकट को लेकर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) चोफुल्या बजाज एजेंसी चंवरा पोंख रोड़ किशोरपुरा ढहर में उदयपुरवाटी व छापोली, मंडवरा, मावता जहाज, मनकसास, बागोली, सराय सुरपुरा, गुड़ा पोंख, ककराना, नेवरी, दीपपुरा पापड़ा, पचलागी आदि गावों व शेखावाटी में घटते जल स्तर व भयंकर जल संकट पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया l इसका स्थाई समाधान कुम्भाराम लिफ्ट योजना, व यमुना नहर ही हो सकता है l जिसको सरकार वक्त रहते शीघ्र कार्य चालू करवाये l
संगोष्ठी की मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी ने कहा की उदयपुरवाटी में शुद्ध जल के लिए मै पूरा प्रयास कर रहा हूँ l  कुम्भाराम लिफ्ट योजना के पानी के लिए पूरा प्रयास कर रहा हूँ मेरा पहला बजट उदयपुरवाटी में पेयजल के लिए होगा l
जल के लिए संघर्ष करने वाले नाथूराम सैनी ने कहा की उदयपुरवाटी को शुद्ध जल के लिए हम जन जागरूकता अभ्यान लम्बे समय से चला रहे है l
के के सैनी ने जल संगोष्ठी में कहा भूमिगत जल में फ्लोराइड, नाईटरेट हमारे स्वास्थ पर गलत असर डाल रहे है l
रोशन लाल वर्मा मनकसास ने कहा की दुनिया में शेखावाटी का जल स्तर सबसे तेज गति से नीचे जा रहा है जो गंभीर चिंता का विषय है दूषित जल हमारे शरीर पर कुप्रभाव डाल रहा है इससे किडनी, लिवर, जोड़ दर्द, स्टेमिना व यादास्त कमजोर हो रही है l  अध्यक्ष के एल मीणा  ने कहा की पानी को उपयोग सही प्रकार से करे जल अनमोल है राजस्थान सरकार कुंभा राम लिफ्ट का 850करोड़ बजट अतिशीघ्र उदयपुरवाटी दे जिससे यहाँ के लोगों को शुद्ध जल मिल सके l
किसान संघर्ष समिति के जिला उपाध्यक्ष मदन मेघवाल किशोरपुरा, मूलचंद सैनी पूर्व सरपंच पोंख, तहसील उपाध्यक्ष सावर मल गुर्जर ककराना, रोशन लाल वर्मा मनकसास, मालजी शास्त्री किशोरपुरा, भिवाराम सैनी चवरा, मुकेश कुमार पोंख, बंशी राम दीपपुरा, छोटू राम गुर्जर, मूलाराम गुर्जर, अशोक कुमार नेवरी, रोहिताश जहाज, रामचंद्र सुरपुरा, धुकल यादव धुड़ा राम गुड़ा, जगदीश सैनी, पपू सैनी आदि मौजूद थे l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................