एक पेड़ मां के नाम भौरंगी गौशाला में किया वन मंत्री संजय ने पौधा लगाकर किया शुभारंभ
राजगढ़ (अलवर)
कस्बे के भौरंगी धाम गौशाला में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा पहुंचे। जहां उन्होंने भौरंगी धाम गौशाला के वन महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उनका फूल-माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री संजय शर्मा को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपे। इस दौरान मंत्री संजय शर्मा ने एक पेड़ मां के नाम का पौधारोपण किया। कार्यक्रम के संयोजक व भौरंगी धाम गौशाला के गौसेवक प्रशांत पंडित बताया कि उन्होंने करीब 150 पौधे रोपित किये। मंत्री संजय शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश मे आव्हान किया है। इस समय एक पौधा अपनी मां के नाम. लगाओ। इसी बात से प्रेरणा लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के में 7 करोड़ पौधे लगाने का जो लक्ष्य हम सबको दिया है। उसको लेकर के भौरंगी धाम गौशाला के सदस्य भी लगे हुए है। आने वाले. समय मे पर्यावरण शुद्ध रहे। इसके लिए पौधारोपण की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करना तो आसान है। लेकिन उस पौधे को सुरक्षित रखना व उसको वृक्ष बनने तक एक छोटे बच्चे की तरह लालन-पालन करना होगा। जिस प्रकार अब की बार गर्मी की त्रासदी जो झेली है। 50 डिग्री से अधिक तक जो तापमान रहा है। वो दंश हमे आने वाले समय मे ना झेलना पड़े। आने वाली पीढ़ी को अच्छी सौगात देकर जाए। इस मौके पर एसडीएम सीमा खेतान सहित भौरंगी गौशाला के सदस्य, आमजन व भाजपाई मौजूद रहे।
- अनिल गुप्ता