फर्जी आईडी बनाकर लोगों कों ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
नौगावा,अलवर (छगन चेतिवाल)
नौगांवा थाना पुलिस ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे ठगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नौगावा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत आईजी एवं अलवर एसपी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए ओएलएक्स के माध्यम से ठगी करने वाले वाहिल खान पुत्र इस्लाम खान उम्र 20 वर्ष जाती फकीर मुसलमान निवासी कोटाकलां थाना नौगावा को गिरफ्तार किया गया है। यह फेसबुक पर पेन पेंसिल की आईडी बनाकर एवं अन्य माध्यम से लोगों से ठगी करता था। कार्रवाई के दौरान नौगावा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह, एएसआई बृजमोहन, हैड कांस्टेबल गिरधारी, कांस्टेबल जगत राम, मुरारी,ओमप्रकाश, रविंदर आदि मौजूद रहे।