सर्व समाज अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा ने महंतों के सानिध्य में किया गौ सेवको का भव्य स्वागत
माचाड़ी (अलवर)
अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे में ठिकाना गंगा बाग के महंत प्रकाश दास महाराज व नंगेश्वर धाम आश्रम के श्री महंत माधव दास महाराज व उनके शिष्य श्याम दास महाराज के सानिध्य में भौंरगी धाम गौशाला के व माचाड़ी के गौ सेवको का माला व दुपट्टा पहनाकर ओर प्रतीक चिन्ह देकर सर्व समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा व उनके साथ राजीव गर्ग, पंडित त्रिलोक तिवारी सहित अनेक लोगों ने किया भव्य स्वागत। सर्व समाज अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा ने महंत प्रकाश दास महाराज, श्री महंत माधव दास महाराज, शिष्य श्याम दास महाराज का भी दुपट्टा व माला पहनाकर ओर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया तथा उन्हें भेंट देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। बृजवासी गौरक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठिकाना गंगा बाग के महंत प्रकाश दास महाराज व सर्व समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि राजनीति में आरक्षण को समाप्त करना चाहिए तथा राजनीति के नेताओं को अलग-अलग पदों की पेंशन न देकर एक ही पेंशन देनी चाहिए। और गौ रक्षा के लिए जितने भी संगठन बने हुए हैं, उन्हें एक संगठन बनाकर एक बैनर के नीचे रहकर गो रक्षा करनी चाहिए, तभी गौ रक्षा हो सकती है। और गोमाता को गौ राष्ट्र माता घोषित करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गो रक्षा के लिए अनेक संगठन बने हुए हैं लेकिन सभी के सभी बिखरे हुए हैं। जिसकी वजह से गोमाता की रक्षा नहीं हो पाती। सभी संगठनों को एक साथ मिलकर गोमाता की रक्षा एवं सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर ठिकाना गंगा बाग के महंत प्रकाश दास महाराज,नंगेश्वर धाम आश्रम के श्री महंत माधव दास महाराज,शिष्य श्याम दास महाराज, बृजवासी गौ सेवक नागपाल शर्मा,मीडिया कर्मी प्रदीप शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा, राजीव गर्ग,बाबा पंडित त्रिलोक तिवाड़ी,ठिकाना गंगा बांग के उत्तराधिकारी उमाशंकर दास महाराज उर्फ गुड्डू महाराज,पवन नरूका,भौरंगी धाम गौशाला के गौ सेवक,माचाड़ी गौसेवक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।