बारिश सीजन खत्म होने के बाद शुरू होगा टूटी सड़कों का कार्य

लक्ष्मणगढ़ (अलवर )राज्य सरकार ने बारिश के दौरान टूटी सड़कों और क्षतिग्रस्त पुलियाओं की मरम्मत के लिए अभियान चलाकर कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने निर्णय लिया है कि बारिश का सीजन खत्म होने के बाद 1 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद क्षतिग्रस्त और मरम्मत योग्य चिन्हित सड़कों को 30 नवंबर तक ठीक कराया जाए।
सड़कों की मरम्मत के लिए आपदा राहत कोष से राशि दी जाएगी। जबकि प्रति विधानसभा में 5-5 करोड़ रुपये 200 विधानसभाओं के लिए एक हजार करोड़ का बजट पहले से ही आवंटित है। जिले में बारिश से टूटी हुई सड़कों की रिपोर्ट की कार्यवाही विभाग द्वारा तैयार करवाई गई है।
- कमलेश जैन






