शिक्षक संघ सियाराम ने मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सोंपा ज्ञापन
गुरला (बद्रीलाल माली)
गुरला :-भीलवाडा राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा चलाए जा रहे प्रांतव्यापी आंदोलन के पहले चरण के तहत राज्य के सभी संवर्ग के शिक्षकों की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर भीलवाड़ा में 8 जुलाई, सोमवार को सांय 4 बजे जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) जिला शाखा भीलवाड़ा के जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतीय संघर्ष समिति के आव्हान पर ज्ञापन से पूर्व जिला कलेक्ट्रेट पर संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने शिक्षक मांग पत्र के समर्थन में प्रदर्शन कर, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर जोशी, प्रदेश कार्यालय मंत्री अजय कुमार जैन जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर वंदना खोरवाल को ज्ञापन सोंपा ।
ज्ञापन में सभी संवर्ग के शिक्षकों को केंद्र के शिक्षकों के समान सातवां वेतनमान देते हुए समस्त प्रकार की वेतन विसंगतियों को दूर करना, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10% ग्रामीण भत्ता देना, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य को संपूर्ण सेवाकाल में कुल चार ए.सी.पी. परिलाभ 7 - 14 - 21 - 28 वर्ष पूर्ण करने पर देना, शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु स्थाई व पारदर्शी नीति बनाकर टी. एस. पी. व प्रतिबंध जिला शब्द हटाना, साथ ही तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों के अंतर जिला स्थानांतरण करना,पी ई ई ओ के अतिरिक्त कार्यभार को देखते हुए 10% मानदेय हार्ड ड्यूटी एलाउंस के रूप में देना, शारीरिक शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं प्रयोगशाला सहायकों की नियमित डीपीसी करना, प्रत्येक विद्यालय में एक कंप्यूटर शिक्षक अनिवार्य रूप से लगाना, नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षाकाल एक वर्ष ही रखकर परिवीक्षाकाल में नियमित वेतन देना, प्रत्येक विद्यालय में सहायक कर्मचारियों के पद सृजित कर लगभग 25 वर्षों से बंद सहायक कर्मचारियों की भर्ती आरंभ करना आदि मांगे शामिल हैं। प्रदर्शन में जिला पदाधिकारी शिवराज झंवर, वीरेंद्र चतुर्वेदी ,अनिल आसोपा ,योगेंद्र कुमार जैन, सत्यनारायण खटीक, राधेश्याम सुथार भारती झा नीलम सिन्हा, परिधि सैनी, गोपाल टेलर, लादूराम दाधीच व्यावसायिक प्रशिक्षक फैज रहमान, आशीष सोनी , पवन गर्ग के साथ अनेक शिक्षकों ने भाग लिया।