पचलंगी ओम शिव गौशाला एवं पोसाना में खेल मैदान में लगाए पौधे
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित ओम शिव गौशाला के मुख्य गेट पर झडाया बजरंग धाम आश्रम के महल श्री श्री 108 सीताराम दास महाराज एवं ओम शिव गौशाला के संरक्षण मदनलाल भावरिया के सानिध्य में बरगद का पेड़ लगाया गया l इस दौरान ओम शिव गौशाला के संरक्षक एवं राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने बोलते हुए कहा कि अधिक से अधिक पेड लगाने से ही धरती का श्रंगार होता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पेड़ लगाकर धरती का श्रृंगार करना चाहिए l एवं पेड़ लगाने के साथ ही उनमें रोज पानी डालने का भी संकल्प लेना चाहिए l इस दौरान गौशाला अध्यक्ष रामलाल बडसरा , कोषाध्यक्ष रामनाथ कुड़ी, पूर्व सरपंच लाल यादव, पाचूराम जांगिड़, मूलचंद जांगिड़, सुरेश चोटिया , राकेश मटोलिया सहित कई लोग मौजूद रहे l
वही दूसरी ओर पोसाना के शहीद धर्मपाल सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत एक खिलाड़ी एक पेड़ की संकल्पना के आधार पर पौधारोपण किया गया । सभी ने पौधारोपण करने व संभालने की जिम्मेदारी ली । पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर सुबेदार मैजर आजाद सिंह ,कोच सुनील एयू फाउंडेशन,अंकेश पोसाना,सुरेश चतरावला,राधेश्याम स्वामी,नरेश सैनी, दलीप सैनी,विनोद, रितेश ओर भी कई ग्रामीण व एयू फाउंडेशन के खिलाड़ी मौजूद थे ।
- सुमेर सिंह राव