नीमला गांव के विधालय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया पौधारोपण
सकट क्षेत्र के गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू बैरवा की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान विद्यालय परिसर में 100 से ज्यादा फल एवं छायादार पौधे लगाए गए व इन पौधों में पानी डालकर पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही। इस मौके पर समाज सेवी नेमी नीमला, पीटीआई चरण सिंह, गोपाल मिश्रा,कन्हैया लाल मीना , राधे श्याम शर्मा, गिर्राज प्रसाद मीना, रामअवतार शर्मा ,केदारमल मीना, नरेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रेमचंद बैरवा , मातादीन शर्मा,उर्मिला बाई मीना , अनोप देवी मीना सुनीता सैनी एवं एन एस एस प्रभारी दीनदयाल शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ एवं एन एस एस के स्वयं सेवक एवं सेविकाएं मौजूद रही।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट