घर में खड़ी थी स्कूटी,तीन सवारी के चालान का मैसेज आया तो हुए हैरान:स्कूटी मालिक बड़ौदामेव थाने पहुंची

Sep 22, 2024 - 09:54
Sep 22, 2024 - 11:18
 0
घर में खड़ी थी स्कूटी,तीन सवारी के चालान का मैसेज आया तो हुए हैरान:स्कूटी मालिक बड़ौदामेव थाने पहुंची

बड़ौदामेव ,अलवर 
बड़ौदामेव निवासी महिला ले मोबाइल पर  स्कूटी के ऑनलाइन चालान का मैसेज आने पर वह और उनके परिजन हैरान हो गए। क्योंकि, उनकी स्कूटी घर में खड़ी थी और मोबाइल पर तीन सवारी का ऑनलाइन चालान आ गया। इसकी शिकायत लेकर वे बड़ौदामेव थाने पहुंचे, लेकिन थाने में उनकी शिकायत नहीं ली गई। मामला संज्ञान में आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने चालान का डिस्पोजल करने की बात कही। 
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने 19 सितम्बर को शहर के ज्योति नगर में बाइक नम्बर आरजे-02-क्यूबी-3957 का तीन सवारी का 100 रुपए का ऑनलाइन चालान किया। चालान काटने वाले हैडकांस्टेबल ने पोर्टल पर चालान की ऑनलाइन डिटेल भरते समय गलती से वाहन नम्बर आरजे-02-क्यूबी-3957 की जगह आरजे-02-बीक्यू-3957 कर दिया। जिससे ऑनलाइन चालान का मैसेज बाइक मालिक की जगह स्कूटी मालिक बड़ौदामेव निवासी अंजू जैन के मोबाइल पर पहुंच गया। स्कूटी के ऑनलाइन चालान का मैसेज आने पर अंजू और उनके परिजन हैरान हो गए। क्योंकि, उनकी स्कूटी घर में खड़ी थी और मोबाइल पर तीन सवारी का ऑनलाइन चालान आ गया।

अंजू के पति चिराग जैन ने बताया कि इसकी शिकायत लेकर वे बड़ौदामेव थाने पहुंचे, लेकिन थाने में उनकी शिकायत नहीं ली गई ओर इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस अलवर को देने के लिए कहा गया जहां इसकी शिकायत उनके द्वारा दर्ज कराई गई थी लेकिन आज तक उनका चालान निरस्त नहीं किया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................