संभागीय आयुक्त ने किया अन्नपूर्णा रसोईयों का निरीक्षण: भुसावर में की ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई
भरतपुर, 11 जुलाई। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने गुरूवार को हलैना एवं सरसैना गॉव में संचालित अन्नपूर्णा रसोईयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संभागीय आयुक्त ने हलैना में अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया जहॉ भोजन की गुणवत्ता एवं पेयजल व्यवस्था के संबंध में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सरसैना में अन्नपूर्णा रसोई के निरीक्षण के समय कम्प्यूटर द्वारा टोकन काटे जाने में देरी को गंभीरता से लेकर टोकन की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिये। उन्होंने दोनों स्थानों पर पेयजल के लिये कैम्पर आदि रखवाकर शुद्व पेयजल तथा भोजन करने आने वालों को सम्मान के साथ बैठाकर भोजन कराने के निर्देश दिये।
भुसावर में की जनसुनवाई
संभागीय आयुक्त ने पंचायत समिति भुसावर में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में भाग लेकर आमजन से रूबरू हुये तथा प्राप्त परिवादों का संबंधित विभागों से मौके पर निराकरण कराया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग जनसुनवाई में आने वाले नागरिकों की संवेदनशीलता से सुनवाई करते हुये समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मूलभूत सुविधाओं, सार्वजनिक हित के कार्यों से संबंधित परिवादों में एक-दूसरे विभागों से संबंधित होने पर समन्वय के साथ निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में आने वाले परिवादों में की जाने वाली कार्यवाही एवं निस्तारण प्रक्रिया से परिवादी को भी अवगत करायें। जनसुनवाई में 78 परिवाद प्राप्त हुये जिनकी व्यक्तिशः सुनवाई कर संबंधित विभागों को सात दिवस में निस्तारण की कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी भुसावर सचिन यादव, अधीक्षण अभियंता जलदाय मनोहर सिंह सहित संबंधित विभागांे के अधिकारी उपस्थित थे।