संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर ने डींग तथा अलवर जिलों में फसलों एवं सब्जियों वाली फसलों, नींबू के बगीचों में कीट व्याधि के प्रकोप का किया अवलोकन
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग, से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज़ देशराज सिंह अतिरिक्त निदेशक कृषि खंड भरतपुर द्वारा भरतपुर डीग तथा अलवर जिलों में क्षेत्र भ्रमण किया गया। इस दौरान योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान खंड भरतपुर तथा राधारमण शर्मा सहायक निदेशक कृषि खंड भरतपुर साथ रहे। फील्ड में विभिन्न फसलों जैसे -- कपास, ज्वार, तथा सब्जियों वाली फसलें, और नींबू के बगीचों में कीट व्याधि के प्रकोप का अवलोकन किया गया। किसी भी फसल में कीट व्याधि का कोई प्रकोप नहीं पाया गया और फसलें पूरी तरह से स्वस्थ पाई गईं। पूरे संभाग में वर्षा अच्छी होने से वर्तमान में फसल स्थिति बहुत ही अच्छी है।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों से भी संपर्क किया गया और उनको सलाह दी गई कि सभी किसान भाई नियमित रूप से अपनी फसलों की देखभाल करते रहें क्योंकि बरसात के मौसम में वातावरण में नमी होने के कारण कीड़े-मकोड़े तथा बीमारियों के लिए अनुकूल परिस्थितियां रहतीं हैं, परिणामस्वरूप फसलों में कीड़े तथा बीमारियों के प्रकोप होने तथा इनके द्वारा नुकसान की संभावना बनी रहती है। देशराज सिंह ने फील्ड में भ्रमण करते हुए सभी किसानों से वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए कम से कम एक पेड़ लगाने तथा अगले पांच सालों तक उसकी देखभाल करने के लिए भी प्रेरित किया।
किसानों से संपर्क के दौरान योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग द्वारा किसानों को फसल विविधीकरण के तहत विकल्प के रूप में उद्यानिकी फसलों विशेष रूप से फल बगीचों की स्थापना की सलाह देते हुए राज्य सरकार द्वारा के हित में उद्यान विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे -- सोलर पंप सेट स्थापना, ग्रीनहाउस स्थापना, बूंद बूंद सिंचाई पद्धति, फव्वारा सिंचाई पद्धति इत्यादि की विस्तार से जानकारी देते हुए, आवश्यकतानुसार इनका लाभ लेने की अपील की।
राधारमण शर्मा सहायक निदेशक कृषि ने फसलों की नियमित देखभाल करते रहने तथा कीड़े बीमारी के दिखाई देने पर तुरंत स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी अथवा जिला मुख्यालय पर कृषि या उद्यान विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी। शर्मा ने कृषि विभाग द्वारा अनुदानित योजनाओं जैसे - तारबंदी, फार्म पोंड, कृषि यंत्रों, पौध संरक्षण यंत्रों इत्यादि का लाभ उठाने की भी अपील की।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय