महिला किसान नीतन सिनसिनवार एवं उनके पति अमर सिंह द्वारा फल बगीचे लगाने के लिए उधान विभाग भरतपुर में किया संम्पर्क
भरतपुर .,... गणेश मीणा, सहायक निदेशक उद्यान खंड भरतपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव धौरमुई निवासी महिला किसान नीतन सिनसिनवार और उनके पति अमर सिंह द्वारा फल बगीचे लगाने के लिए उद्यान विभाग भरतपुर में हरेंद्र सिंह कृषि अधिकारी से संपर्क किया। किसान द्वारा इच्छा व्यक्त की गई कि हम लोग वैज्ञानिक तरीके से अपनी लगभग 4 हेक्टेयर भूमि पर फल बगीचे लगाना चाहते हैं। किसान की इच्छा और उत्साह को देखते हुए हरेंद्र सिंह ने संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग योगेश कुमार शर्मा, गणेश मीणा, सहायक निदेशक उद्यान खंड भरतपुर, तथा देवेन्द्र सिंह स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक उद्यान के साथ किसान के गांव बछामदी में खेतों पर भ्रमण किया और मौके पर अमरूद तथा मौसंबी के पौधे लगाने के लिए, योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान, खंड भरतपुर के निर्देशन में
ले-आउट दिया गया। किसान को बताया गया कि यद्यपि वैज्ञानिक तरीके से फल बगीचे स्थापित करने के लिए देरी हो चुकी है, क्योंकि फलोद्यान लगाने के लिए मई माह में ले-आउट के अनुसार गढ्डों की खुदाई की जाती है और बरसात शुरू होने पर पौधों का रोपण किया जाता है। लेकिन किसान के जज्बे और लगन को देखते हुए उनको अमरूद तथा मौसंबी के फल बगीचे लगाने की विस्तार से तकनीकी जानकारी दी गई और फल बगीचे स्थापना हेतु पूरी तरह से सहयोग किया गया, साथ ही बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र स्थापना हेतु डीलर को भी निर्देशित किया गया कि फल बगीचों में बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र स्थापना हेतु शीघ्रातिशीघ्र सर्वे कार्य पूर्ण किया जाए।
हरेंद्र सिंह ने बताया कि भरतपुर जिले में 50 हेक्टेयर फलोद्यान लगाने के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। फलोद्यान लगाने पर 75 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। फल बगीचे स्थापित करने पर बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र स्थापना अनिवार्य है ताकि गर्मियों के सीजन में पानी की कमी होने के बावजूद भी बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र द्वारा फल पौधों की सिंचाई होती रहे। भरतपुर जिले के जो किसान भाई फल बगीचे लगाना चाहते हैं, वो उद्यान विभाग के स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक या उद्यान विभाग भरतपुर में संपर्क करें।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय