बहरोड़ में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित काश्तकारों को सहायता राशि देने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन – आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री
जयपुर, 18 जुलाई। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री ओटाराम देवासी ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र बहरोड़ में प्राकृतिक आपदा अग्नि से प्रभावित 4 प्रकरणों में 24 हजार रूपये तथा पाला, शीतलहर एवं ओलावृष्टि से प्रभावित 36 हजार 51 काश्तकारों को 3021.20 लाख रूपये की कृषि आदान-अनुदान सहायता उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि शेष काश्तकारों द्वारा आधार एवं जनाधार प्रस्तुत नहीं करने, जनाधार बैंक खातों से लिंक नहीं होने एवं अन्य राज्यों में निवास करने के कारण भुगतान शेष है। जिनमें भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
इससे पहले विधायक डॉ.जसवंत सिंह यादव के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री ने बताया कि अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं से क्षति एवं नुकसान होने पर केन्द्र सरकार द्वारा 10 अक्टूबर, 2022 को जारी एसडीआरएफ मानदण्डानुसार सहायता उपलब्ध कराने के प्रावधान निर्धारित किये गये हैं। एसडीआरएफ नोर्म्स की प्रति उन्होंने सदन के पटल पर रखी।
मंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बहरोड़ में विगत पांच वर्षों में अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं में अग्नि से 4 आवासों में क्षति हुई है, जिनका अनुमानित नुकसान 10.97 लाख रूपये है। इसके अतिरिक्त पाला, शीतलहर एवं ओलावृष्टि से कुल 1 लाख 19 हजार 289 काश्तकारों को 12430.73 लाख रूपये की अनुमानित राशि का फसल नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि अन्य अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं से कोई नुकसान नहीं हुआ है।