विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी में 5 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे – महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री
जयपुर, 18 जुलाई। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ.मंजू बाघमार ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने की घोषणा की गई है। इसी घोषणा के क्रम में विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी में भी 5 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि स्थानीय आवश्यकता एवं निर्धारित मापदण्डों के अनुसार परीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने का निर्णय लिया जाएगा।
इससे पहले विधायक भगवान राम सैनी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र उदयपुरवाटी में 224 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों की सूची उन्होंने सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि इन 224 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 210 आंगनबाड़ी केन्द्र राजकीय भवनों में संचालित हैं एवं 14 आंगनबाड़ी केन्द्र निजी भवनों में नि:शुल्क संचालित हैं।
उन्होंने जानकरी दी कि विभागीय भवन के अलावा अन्यत्र संचालित किये जाने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये राज्य सरकार विभागीय भवन निर्माण करने का विचार रखती है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्मांण का कार्य पंचायतीराज एवं स्थानीय निकाय एवं राजस्व विभाग से नि:शुल्क भूमि आंवटन हो जाने पर विभाग द्वारा वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता से किराये के भवनों, नि:शुल्क भवनों, सामुदायिक भवनों एवं अंत में राजकीय विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार करवाया जाता है।