बालोतरा से समदडी सड़क के पुनर्निमाण का कार्य चरणबद्ध रूप से कराया जाएगा – सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री
जयपुर, 18 जुलाई। सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा बालोतरा से समदडी सड़क के क्षतिग्रस्त भाग के पुनर्निर्माण का कार्य चरणबद्ध रूप से करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सड़क के लिए निर्धारित मानदण्डों के आधार पर तकमीना रिपोर्ट बना कर डीपीआर तैयार की जा रही है। सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं। बालोतरा से समदडी सड़क को स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे बनाने के लिए अनुशंसा करने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री ने कहा कि इस संबंध में परीक्षण करवाकर नियमानुसार प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा।
इससे पहले विधायक अरुण चौधरी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री ने बताया कि बालोतरा से समदडी सड़क स्टेट हाईवे- 68 का भाग है, जिसकी कुल लम्बाई 38 किमी. (किमी. 94/0 से 132/0) एवं चौड़ाई 7 मीटर है। उन्होंने बताया कि बालोतरा से समदडी सड़क का कुल 38 किमी. में से 33 किमी. सड़क (किमी. 94/0 से 127/0) का दोहरीकरण वर्ष 2012 में हुआ था। वर्तमान में यह सड़क क्षतिग्रस्त (नॉन पेचेबल) है। उन्होंने जानकारी दी कि 3 किमी. सड़क (किमी. 127/0 से 130/0) का नवीनीकरण वर्ष 2023 में हुआ था, जिसकी स्थिति संतोषजनक है। उन्होंने बताया कि 2 किमी. शहरी क्षेत्र सड़क (किमी 130/0 से 132/0) नगर परिषद् बालोतरा के अधीन है एवं संतोषजनक है। डॉ. बाघमार ने बताया कि बालोतरा से समदडी सड़क का पुनर्निर्माण करना कार्यों की पारस्परिक प्राथमिकता पर निर्भर करेगा।