भारतीय तटरक्षक के सैनिक का राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
मालाखेड़ा , अलवर
अलवर जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र के ग्राम मूडिया में भारतीय तटरक्षक सेना के सैनिक की पार्थिव देह सांय पहुंचने पर उसका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। तमिलनाडु में भारतीय तटरक्षक में सैनिक अशोक सिंह को हार्ट अटैक आ गया। जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। भारतीय तटरक्षक यूनिट के अधिकारी सैनिक की पार्थिव देह को बाय प्लेन से दिल्ली लेकर पहुंचे। उसके बाद बाय रोड पैतृक गांव मुंडिया लेकर पहुंचे। जहां यूनिट के अधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज और भारतीय तटरक्षक ध्वज के साथ उन्हें अंतिम सलामी देकर पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया। भारतीय तटरक्षक यूनिट के अधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज तथा यूनिट के ध्वज ड्रेस तथा टोपी सैनिक के पिता विक्रम सिंह को भेंट कर राष्ट्र के प्रति सम्मान से उन्हें सेल्यूट किया। इस अवसर पर पार्थिव देह पर यूनिट के अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि ने पुष्प चक्र अर्पित किए। मालाखेड़ा तहसीलदार मेघा मीणा भी सैनिक के सम्मान में पहुंची। वहीं सैनिक के पिता को सांत्वना प्रदान की। मौके पर मौजूद क्षेत्र के लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा अशोक सिंह का नाम रहेगा के नारे लगाए अंत में सैनिक के पार्थिव डे का अंतिम संस्कार सम्मान के साथ किया गया।
- अनिल गुप्ता