बजट मे अलवर जिले की जनता के साथ किया है धोका - योगेश मिश्रा
अलवर ,राजस्थान
कांग्रेस पार्टी अलवर के जिलाध्यक्ष, योगेश मिश्रा ने बताया कि केन्द्र सरकार का आम बजट आम आदमी,किसान,मजदूर, महिलाओ तथा व्यापारियों के साथ छलावा है।बिहार और आंध्रप्रदेश को जिस तरह रेवड़ियां बांटी है। उससे ऐसा लग रहा है जैसे केन्द्र सरकार को बचाने का बजट है। बिहार और आंध्रप्रदेश के अलावा ऐसा लग रहा है जैसे अन्य राज्य देश का हिस्सा है या नहीं?
1.पेट्रोल,डीजल तथा रसोई गैस को GST के दायरे में लाते तो महंगाई कम होती देश के आम आदमी को राहत मिलती।
2.तीन से सात लाख तक की सालाना लोवर इनकम ग्रुप वाले देश के दो तिहाई परिवारों को भी इनकम टैक्स के दायरे में लाकर देश की दो तिहाई आबादी का बजट बिगाड़ दिया।
3.पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ( ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर अलवर सहित पूर्वी राजस्थान के तेरह जिलों में आगामी वर्षों में पानी की समस्या जस की तस रहेगी।ये पूर्वी राजस्थान की जनता के साथ छलावा है।
4.गत बजटों में दो करोड़ यूवाओं को प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा करने वाली केन्द्र सरकार ने रोजगार की बात को गौण करते हुए मात्र बीस लाख युवाओं को पांच हजार रुपए देकर ट्रेनिंग करवा कर दिहाड़ी मजदूर बनाने की बात कर रहे है।
5.अलवर की जनता ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को संसद में इसलिए भेजा की वो अलवर जिले को बजट में महत्व दिलाएंगे,लेकिन पूरे बजट में अलवर का नामो निशान तक नहीं ही है।बल्कि उनके स्वयं विभाग के सरिस्का का बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड तक भूपेन्द्र यादव बजट में स्वीकृत नहीं करवा पाए। कुल मिलाकर देश प्रदेश सहित अलवर की जनता के साथ ये बजट छलावा है।