कर्मचारियों के अभाव में किसानों को नहीं मिल पा रहा है मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का लाभ

Jun 13, 2020 - 00:39
 0
कर्मचारियों के अभाव में किसानों को नहीं मिल पा रहा है मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का लाभ

डीग भरतपुर

डीग  -   10  जून डीग कस्बे में नगर रोड स्थित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में सरकार की  लाखो रुपये की मशीनें शासन ओर प्रशासन की अनदेखी के चलते कर्मचारियों के अभाव में धूल फांक रही हैं जिसके चलते डीग उपखंड के किसान मिट्टी परीक्षण के लिए भरतपुर जाने को मजबूर हैं । उप खंड के किसानों के खेतों की मिट्टी जाँच के लिए कृषि विभाग द्वाराडीग में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की गई है लेकिन प्रयोगशाला होने के बाद भी कर्मचारियों के अभाव में यहां के किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है । इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किसानों के लिए मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला तीन साल पहले पीपीपी मोड़ पर संचालित हुई थी लेकिन उसके बाद से कर्मचारियों के अभाव में वर्तमान में कार्य बाधित है । प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयोगशाला में विभाग द्धारा सहायक अनुसंधान अधिकारी के पद  पर तो नियुक्ति कर दी है लेकिन चार कर्मचारी संविदा पर लगाये जाने अभी शेष हैं  जो कृषि विभाग द्वारा अभी तक नहीं लगाये गए हैं जिसके कारण किसानों को  अपनी मिट्टी का परीक्षण कराने  का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow