दुजाना बालिका विद्यालय में बारिश से जलभराव, छत से पानी रिसाव से हादसे की आशंका

Aug 2, 2024 - 17:29
 0
दुजाना बालिका विद्यालय में बारिश से जलभराव, छत से पानी रिसाव से हादसे की आशंका

सुमेरपुर (बरकत खान) उपखंड क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दुजाना के विद्यालय परिसर में हल्की-फुल्की बारिश से ही जल भराव हो जाता है जिससे स्टाफ तथा विद्यार्थियों के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है l ज्ञातव्य रहे कि उक्त विद्यालय भवन करीब 50 वर्ष पुराना है जिसमें तत्कालीन प्राथमिक विद्यालय संचालित होता था वर्तमान में इसी भवन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित है जिसकी स्थिति जर्जर है जिससे विद्यार्थियों के लिए पृथक-पृथक कक्षाओं की समुचित बैठक व्यवस्था उपलब्ध कराना सम्भव नहीं हो पाता l वर्तमान में उक्त विद्यालय में 215 बालिकाएं अध्ययनरत हैं जिनके लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवीन विद्यालय भवन निर्माण का प्रोजेक्ट विचाराधीन है जिसके निर्माण की शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा स्वीकृति जारी हो गई अतः स्थानीय बालिकाएं  नवीन भवन से पर्याप्त सुविधाओं की प्राप्ति के लिए आतुर हैं l शाला संस्था प्रधान चन्दन कुमार गर्ग ने विद्यालय भवन निर्माण संबंधित समस्त पत्रावली तैयार करके विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया है तथा विद्यालय को निर्माण अवधि के दौरान अन्यत्र राजकीय विद्यालय भवन में संचालित कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पाली को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर दिया है अतः SDMC एवं शाला परिवार को विद्यालय को अन्यत्र भवन में शिफ़्ट कराने हेतु विभागीय अनुमति का इंतजार हैं l  यदि उक्त अनुमति जल्दी मिलतीं है तो विद्यार्थियों के समस्या से निजात मिल सकती है l गत वर्ष बिपरजॉय के दौरान स्थानीय विद्यालय भवन में जल भराव हो गया था जिससे विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त हो गया था इसलिए असुरक्षित भवन जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जो कभी भी खतरनाक साबित हो सकता है l SDMC, भामाशाह एवं ग्रामीण अभिभावक जन नवनिर्माण हेतु प्रयासरत हैं l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................