दो मंत्रियों के बावजूद सड़कों का बेहाल बड़े हादसे का है इंतजार
अलवर (अनिल गुप्ता) सिंहद्वार कहे जाने वाले अलवर का इन दिनों हाल बेहाल है। जिले के केंद्र एवं राज्य सरकार में दो मंत्री होने के बावजूद शहर के नारकीय हालत है। मंत्री जी अपनी मस्ती में मस्त है। तो अलवर प्रशासन निकम्मा बना बैठा है। और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।। शहर में जगह-जगह सड़के धंस रही है, उनमें गिरकर लोग चोटिल हो रहे है।
देर शाम होटल निर्वाण के सामने एक ट्रक सड़क धसने से पलट गया। मुख्य मार्ग होने के कारण जाम लग गया। कुछ दिन पूर्व भी इसी सड़क के धसे हुए हिस्से में रिक्शा पलटने से कई लोग घायल हो गए थे। और यूआईटी प्रशासन ने केवल मिट्टी डालकर छोड़ दिया। अब दोबारा हादसा हो गया। हालांकि गनीमत रही कि ट्रक पलटने के दौरान कोई राहगीर या वाहन चालक चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इधर ट्रक मालिक ने कहा की यह हादसे आम जनता के साथ होते हैं इसलिए मंत्री या अधिकारियों को कोई मतलब नहीं अगर यह हादसे मंत्री के साथ होते तो मालूम चलता की आम जनता कितनी परेशानियों का सामना करती है।