पुलिस परिवहन विभाग ने खनन सामग्री से भरे ऑवरलोडिंग के पांच डम्फर जप्त

पहाड़ी (डीग) पुलिस व परिवहन विभाग की सयुक्त टीम ने ऑवलोडिग वाहनो के खिलाफ अरावली आपरेशन के तहत कार्रवाही कर पांच डम्फरो को जप्त किया है। थाना प्रभारी बनीसिह ने बताया हेै परिवहन की टीम के साथ पुलिस ने अवेध रूप से खनन सामग्री सेभरे ऑवरलोडिंग डम्फरो के खिलाफ कार्रवाही के दौरान हरे रंग के तिरपाल से ढके 5 डम्परो को जप्त कर कार्रवाही कही है






