सावन: में झूला तो झूले राधा रानी बाग में ज.... शिव मंदिर पर महिलाओं ने किया भजन कीर्तन
सकट कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित बाग वाले शिव मंदिर पर सावन मास के तीसरे सोमवार को महिला श्रद्धालुओं ने सामुहिक भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया। भजन कीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ सखी मंडल की कलाकार गीता पारीक ने गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है गाकर की वही महिला कलाकार सुनीता जैमन ने श्याम जी का भजन रात श्याम सपने में आए दहिया पी गए सरररर व बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन हो गयो लता पता व छोटी सी थारी आगली जी कया डूंगर ने उठायो जी ओ जी सांवरा,, जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। वहीं कलाकार ममता मीणा व सीमा चौधरी ने सावन में झूला तो झूले राधा रानी बाग में जी जैसे भजनों के साथ ही उन्होंने हनुमान जी श्री राम जी शिव जी आदि देवी देवता के भजनों की मधुर मधुर प्रस्तुतियां पेश की। भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इस मौके पर मंदिर को आकर्षण रोशनी से सजाया गया वहीं मंदिर में विराजित शिव परिवार की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम का समापन भगवान की आरती के साथ हुआ। इस मौके पर श्रद्धालुओं को पंगत में बैठा कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सुशील प्रकाश, मुरारी, नरेंद्र पागवाल सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट