भागवत कथा का गुणगान करते हुए बताया देवी के अनेक रूपो का वर्णन :जब जब धरती पर बढ़ा पाप तो भगवान ने लिया है अवतार

Dec 8, 2023 - 21:54
 0
भागवत कथा का गुणगान करते हुए बताया देवी के अनेक रूपो का वर्णन :जब जब धरती पर बढ़ा पाप तो भगवान ने लिया है अवतार

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना

अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के बैरेर गांव में चल रही श्रीमद्  भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में छठे दिन भगवताचार्य रुद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान के अनेक रूपों का प्रमुखता से वर्णन किया तथा देवी के अनेक रूपो का विस्तार से व्याख्यान किया व साथ ही धरती पर भक्तों के साथ हुए अत्याचारों की विस्तृत जानकारी दी गई।

कथा वाचक रुद्र महाराज ने बताया कि जब-जब इस धरती पर पापाचार बढ़ता गया है तो भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का संहार करते हैं अर्थात नाश करते है तथा भक्तों के संकट को हरते है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के जन्म लेने पर कंस उनकी मृत्यु के लिए राज्य की सबसे बलवान राक्षसी पूतना को भेजता है। राक्षसी पूतना भेष बदलकर भगवान कृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है , परंतु भगवान उसका वध कर देते हैं। 
इस दौरान गांव के पंच पटेल व अनेक गणमान्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे जिनमे रामल्या पटेल , हरिकिशन , गोकुल पटेल , सुुसील , घनश्याम तिवाडी , सोनू शर्मा , टिकाई सिंह , पर्वत सिंह , सरदार सिंह, हजारी पटेल, राम सिंह, केंद्र सिंह , शिवरतन जांगिड़ , सुशील मीणा,रतन मीना,भोरे लाल सहित आस-पास के सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण व अनेक गणमान्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................