शहीदों एवं महापुरुषों के सम्मान में आप अच्छा करें मैं तन मन धन से आपके साथ हूं - विधायक लादूलाल पिपलिया
रायपुर उपखंड मुख्यालय के बस स्टैंड पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को 101 दीपक प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई।

गुरला: (भीलवाड़ा / बद्रीलाल माली) रायपुर इंकलाब जिंदाबाद! भगत सिंह सुखदेव राजगुरु अमर रहे अमर रहे! जैसे नारों से रायपुर कस्बा गुंजायमान हो गया था अवसर था शहीद भगत सिंह क्लब रायपुर द्वारा आयोजित शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की श्रद्धांजलि सभा का। मुख्य अतिथि रायपुर सहाड़ा विधायक लादूलाल पिपलिया व अध्यक्षता भाजपा की मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड थे। विधायक पितलिया ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों एवं महापुरुषों के सम्मान में आप जो चाहे करें मैं हर समय तन मन धन से आपके साथ हूं। क्षेत्र में जहां-जहां अपने विचारों की अनुकूलता हो वहां-वहां महापुरुषों की एवं स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित कर विश्व रिकॉर्ड बनाएं। विधायक द्वारा शहीद भगत सिंह क्लब के कार्यों को सराहा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तीनों शहीदों के चित्र के समक्ष 101 दीपक प्रज्वलित कर 2 मिनट के मौन के साथ समस्त सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व राजनीतिक दलों के सदस्यों, समस्त वर्ग के प्रतिनिधियों, नौजवान युवाओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक देवीलाल शर्मा, शहीद भगत सिंह क्लब के वरिष्ठ सदस्य पवन सेन, कुलदीप दाधीच, धीरज छीपा, सुनील सोनी, इंजीनियर रामेश्वर लाल छिपा, देवकिशन माली, कुलदीप त्रिवेदी,धीरज छिपा, विकास दाधीच, पेंशनर्स समाज तहसील संयोजक रामगोपाल दाधीच, चंद्रशेखर देशांतरी, डॉक्टर महेंद्र किराड,राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला मंत्री रमेशचंद्र वैष्णव, विश्व हिंदू परिषद के तहसील अध्यक्ष मुकेश सेन, बजरंग दल के तहसील अध्यक्ष दिनेश माली, मीठालाल सेन, भारत सेन, प्रहलाद प्रजापत, ओगडिया बालाजी मित्र मंडल के अध्यक्ष शांतिलाल प्रजापत, राहुल भाटी, विधायक प्रतिनिधि गौरव कोठारी, मांगी लाल खाती, गोविन्द तेली, विनोद कुमार हरिजन, भैरूसिंह सिसोदिया, कन्हैयालाल माली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला पदाधिकारी गोपाल कृष्ण त्रिवेदी, मुख्य शिक्षक बालाजी प्रभात महेश चंद्र त्रिवेदी, लोकेश त्रिवेदी, कालू शंकर दाधीच, शिक्षक संघ तहसील सभा अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा व तहसील मंत्री विजेश कुमार सैनी, वरिष्ठ अध्यापक जानकी लाल त्रिपाठी, भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य किशन लाल कुमावत सहित सैकड़ो की संख्या में राष्ट्रभक्त उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र वैष्णव ने किया। कार्यक्रम के अंत में शहीद भगत सिंह क्लब के समस्त सदस्यों ने उपस्थित समस्त राष्ट्रभक्तों का आभार व्यक्त किया।






