पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत वराडा मे रात्रि चौपाल मे मचा हंगामा: अधिकारी चौपाल छोड हुए रवाना
सिरोही (रमेश सुथार) राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं और परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण एव बीडिओ ने सिरोही तहसील के वराडा गांव में आमजन की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के संबंध मंे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी आमजन की समस्याओं का नियमानुसार त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने इस दौरान परिवादियों से संवाद किया और गंभीरता पूर्वक सुनके संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
रात्रि चैपाल में विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवानें, रोड लाईट लगवाने, क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने, पानी बिजली की समस्या सहित विभिन्न प्रकरण प्राप्त हुए जिसके संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत की उदासीनता रवैया के चलते ग्रामीण परेशान थे गांव मे मूलभूल समस्याओं का अम्बार लगा है जिसको आजतक किसी ने नही सुना।
उधर गुरूवार को जैसे ही ग्रामीणों को रात्रि चौपाल की जानकारी मिली तो ग्रामीणो ने चौपाल मे आकर गाव की समस्याओं को उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण को सुनाई।ग्रामीणों की सबसे पहली समस्या आटीनाला को लेकर थी जो बार बार आला अधिकारियों को सुनाते आए मगर नाला की समस्या जस की तस बनी है।चौपाल मे भी यही मुद्दा छाया रहा ।लोगो का कहना है कि इस नाले का निर्माण कार्य अधूरा पडा है जिसके चलते आवागमन मे परेशानी रहती है जिसे जल्द कार्य शूरू करवाकर राहत दिलावे।नाली,सडक,बिजली के मुद्दों को भी रखे,
उधर राजस्थान प्रदेश काग्रेस कमेटी के सदस्य किशोर राजपुरोहित ने गाव की समस्याओं को उपखंड अधिकारी के सामने रखा ओर कहा कि अगर समस्याओं का समाधान नही होता चौपाल कार्यक्रम करने का क्या मतलब, जहा भी चौपाल हुई वहा किस समस्या का हल हुआ इस बात को लेकर उपखंड अधिकारी ने कहा कि आप शांति से अपने गाव की बात रखे ताकि सभी सुन सके।मगर उनकी बातो का जवाब नही मिलने से
कई सवाल जवाब हुए आखिर उपखंड अधिकारी चौपाल छोड कक्ष से बाहर चले गये । उधर लोगो की भीड इधर उधर अपनी फरियाद लेकर आए वो भी परेशान नजर आए व हंगामा मच गया ।आखिरकार ग्रामीणों के मनाने से फिर चौपाल शुरू हुई ओर लोगो ने अपनी समस्या बताई। चौपाल मे ग्रामीणों के कई खास मुद्दे अटक गये।हंगामें के कारण लोग अपनी खास समस्या नही बता पाए। उपखंड अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।