गोविन्दगढ़ ब्लॉक के PEEO का तीन दिवसीय क्षमता सम्वर्धन प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
गोविन्दगढ़,अलवर
गोविन्दगढ़ ब्लॉक के पीईईओ के क्षमता सम्वर्धन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविन्दगढ़ में किया गया । इस प्रशिक्षण का आज अंतिम दिन था । प्रशिक्षण में पीईईओ को वित्तीय प्रबंधन, नीलामी कैसे करें, बाल शिक्षा के नियम , डिजिटाइजेशन पोर्टल ,निपुण भारत ,समग्र शिक्षा की गतिविधियां, तनाव प्रबंधन अवलोकन सम्मेलन, विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई लाभकारी योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
बुधराम केआर पी प्रशिक्षक ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण पीईईओ के क्षमता संवर्धन को लेकर आयोजित किया जा रहा है क्योंकि पीईईओ के पास अनेकों प्रकार की बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं सभी अपने-अपने कामों को पूरी क्षमता के साथ करें और कार्यों को किस प्रकार गति देकर समय अनुसार पूर्ण कर आगे बढ़े इसी को लेकर यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में प्रथम दिन चार बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें वित्तीय प्रबंधन, नीलामी कैसे करें, बाल शिक्षा के नियम एवं डिजिटाइजेशन पोर्टल संबंधित जानकारियां दी गई
दूसरे दिन निपुण भारत ,समग्र शिक्षा की गतिविधियां अवकाश प्रकरण एवं नियम से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई वहीं आज अंतिम दिवस समय तनाव प्रबंधन अवलोकन सम्मेलन, विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई लाभकारी योजनाओं आदि की जानकारी प्रदान की गई । यह प्रशिक्षण पीईईओ की क्षमता संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है
प्रशिक्षण के अंतिम दिन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अकबर खान , बुधराम केआर पी प्रशिक्षक ,R P तरुण अटोलिया सहित ब्लॉक के सभी PEEO उपस्थित रहे।