26 अगस्त सोमवार को मनाई जाएगी जन्माष्टमी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार, द्वापर युग में इसी दिन भगवान विष्णु ने भगवान कृष्ण का अवतार लिया था। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को मथुरा में हुआ था। इस दिन भक्त भगवान कृष्ण के बालस्वरूप की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं और उपवास रखते हैं।
योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार ने बताया कि अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र कब से कब तक-
अष्टमी तिथि 26 अगस्त को सुबह 03 बजकर 39 मिनट से प्रारंभ होगी और 27 अगस्त को सुबह 02 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। रोहिणी नक्षत्र 26 अगस्त को शाम 03 बजकर 55 मिनट पर प्रारंभ होगा और 27 अगस्त को शाम 03 बजकर 38 मिनट पर समाप्त होगा।
निशिथ काल पूजा का समय- 26 अगस्त को रात 12 बजे से लेकर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा।व्रत पारण का समय- 27 अगस्त को सुबह 05 बजकर 56 मिनट के बाद होगा।दही हांडी- 27 अगस्त मंगलवार को होगा।
- कमलेश जैन