नगरपालिका गोविन्दगढ़ में जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे लोग, बच्चों का भविष्य अधर में
गोविन्दगढ़, अलवर
दिनोंदिन आनलाइन होती जिंदगी आमजन के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। गोविन्दगढ़ में लोग जन्म प्रमाण बनवाने के लिए नगरपालिका के चक्कर लगाने को विवश हैं। करीब तीन महीने से अधिक समय से प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोगों में गुस्सा व्याप्त है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल में एडमिशन लेने वाले या आधार में शुद्दीकरण के लिए जाने वाले लोगो को हो रही है। लगातार शिकायत के बावजूद कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में अपार आईडी बनाई जा रही है जिसके लिए आधार और विद्यालय में बच्चे का रिकॉर्ड समान होना चाहिए। और बच्चों के आधार में विसंगति होने पर माता-पिता जन्म प्रमाण पत्र में शुद्धिकरण के लिए नगर पालिका के चक्कर काट रहे हैं जिससे कि आधार में संशोधन कराया जा सके लेकिन अपार id की बनने की अंतिम तिथि भी नजदीक आने वाली है जिससे बच्चों के माता-पिता चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
रेवतीराम ने बताया कि वह अपनी बेटी हंसा का जन्मप्रमाण बनवाने के लिए तीन माह से चक्कर काट रहा है लेकिन यहां पर कोई सुनवाई नही हो रही। यहां पर साहिल को उसने कागज दिए थे।
आरिफ ने बताया कि वह 8माह से अपने बेटे और बेटी के जन्मप्रमाण के लिए चक्कर काट रहा है आज यहां 9 बजे से आया हुआ हूं और अब दोपहर हो गई ये कह रहे है कि साहिल कल आएगा वही आपकी फाइल के बारे में बताएगा। अब यहां फाइल नही मिल रही।
बीना देवी ने बताया कि उसने अपनी बेटी के नाम मे शुद्दीकरण करवाने के लिए जन्मप्रमाण पत्र दिया हुआ है और 2 महीने से वह चक्कर काट रही है।
जन्म प्रमाण पत्र बनने में देरी होने को लेकर शिकायतें मिली है। जो कर्मचारी जन्म प्रमाण पत्र बनाने पर लगाया हुआ था उसे बदल दिया गया है अब सभी आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाया जाएगा जिससे कि कोई भी परेशान ना हो - पवन शेखावत jen नगरपालिका गोविन्दगढ़