सांवरिया सेठ के दरबार में पैदल यात्रियों का जत्था पहुंचा, दर्शन के बाद की क्षेत्र की खुशहाली की कामना
उदयपुर (मुकेश मेनारिया) सावन की इस महीने में भक्त अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए कावड़ यात्रा के माध्यम से ,पैदल यात्री जत्था के रूप में जगह-जगह देवालय पहुंच रहे है। इसी तहत बाठेड़ा खूर्द से सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए भक्तों का जत्था जुलूस के रूप में सोमवार देर शाम को पैदल रवाना हुआ। जुलूस का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। श्री सांवरिया सेठ मित्र मंडल बाठेडा द्वारा प्रतिवर्ष पैदल यात्रा का आयोजन किया जाता है। मंडल की यह लगातार दूसरी पैदल यात्रा है। सोमवार देर शाम को भक्तों का पैदल यात्रा जत्था लक्ष्मीनारायण मंदिर से पूजा-अर्चना कर जुलूस के रूप में रवाना हुआ। जुलूस के दौरान सभी भक्तगण भजन-कीर्तन और भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। भक्त रमेश जोशी ने बताया की आयोजक मंडल की ओर से सभी भक्तों के लिए प्रत्येक 6 कि मी की दूरी पर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है। साथ ही चिकित्सा व विश्राम की पूरी व्यवस्था का भी प्रबंध किया गया है। इस दौरान भक्त सुरेश मेहता, शंकर लाल डांगी, मुकेश मेनारिया सहित सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। बाठेडा से सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए पैदल रवाना हुए । लगभग 80 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर मंगलवार अल सुबह सभी भक्तजन सांवलिया सेठ के दरबार में पहुंचकर दर्शन कर के क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।