घाट कैनाल पिकअप बियर से लक्ष्मणगढ़ बांधों को पानी नहीं मिलने से किसानों में गहन आक्रोश
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश गुप्ता) किसानो की जीवनदायनी माने जाने वाली घाट कैनाल पिकअप बियर पर राज्य सरकार द्वारा करोड़ों खर्च होने के बाद भी लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बांधों को पानी नहीं मिल रहा है। जबकि पिकअप बियर की चादर चल रही है। क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है ।पानी घाट कैनाल से लक्ष्मणगढ़ बांधों को पहुंचाने वाली मोरी में नाम मात्र का रिसाव आ रहा है। जोकि लक्ष्मणगढ़ के बांधो तक नहीं पहुंच रहा है। राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक के साथ गए मौके पर प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद रफीक आसम खेलदार सतीश बसवाल सुनील प्रजापत का कहना है कि लक्ष्मणगढ़ बांधों की और आने वाली मोरी पर मिट्टी के कट्टे लगाए हुए हैं। पानी का प्रेशर भी कम खुला हुआ है ।ऐसे में किसानों की पानी मिलने की उम्मीद टूट गई है। कैनाल के पानी बांधों में लाने के लिए एक दशक से क्षेत्र के लोग संघर्ष कर रहे हैं। नहर का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। विभागीय लापरवाही से किसानों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि बरसात मे अभिलंब लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बांधों में पानी की आवक हो।