अम्बेडकर विचार मंच ने की 21 अगस्त को जहाजपुर बंद करने की अपील

Aug 18, 2024 - 18:06
Aug 18, 2024 - 19:03
 0
अम्बेडकर विचार मंच ने की 21 अगस्त को जहाजपुर बंद करने की अपील
अम्बेडकर विचार मंच ने की 21 अगस्त को जहाजपुर बंद करने की अपील

जहाजपुर (आज़ाद नेब) एक अगस्त के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय मे एसटी/एससी आरक्षण का वर्गीकरण व क्रिमिलेयर करने व राज्यों को एसटी/एससी जातियों के वर्गीकरण का अधिकार देने के मामले को लेकर आज चामुंडा माता मंदिर के परिसर मे बैठक आयोजित हुई। अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष रामजस मीणा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों में उप वर्गीकरण, क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के विरोध में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के संगठनों द्वारा आगामी 21 अगस्त को भारत बंद का आयोजन रखा गया है। भारत बंद के आयोजन को सफल बनाने के लिए आज रविवार को चामुंडा माता मंदिर परिसर में अंबेडकर विचार मंच शाखा  की कार्यकारिणी एवं उपखंड क्षेत्र से आए हुए सैकड़ो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में जहाजपुर नगर के भी बाजार बंद रखने के लिए भारत बंद संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसका अध्यक्ष सर्वसम्मति से कालूराम मीणा बोरानी वालों को बनाया गया। 

उपखंड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, थानाधिकारी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय मे एसटी/एससी आरक्षण का वर्गीकरण व क्रिमिलेयर करने व राज्यों को एसटी/एससी जातियो के वर्गीकरण का अधिकार देने से देश की समस्त एसटी/एससी जनता ने आक्रोश पैदा हुआ है। समस्त एसटी/एससी के सामाजिक संगठनों के द्वारा सरकार से इस सम्बन्ध मे कानून पारित करने के विरोध मे 21 अगस्त  को भारत बंद का ऐलान किया है। जहाजपुर ब्लॉक की आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समस्त एसटी/एससी  समाज अम्बेडकर विचार मंच के तत्वावधान मे 21 अगस्त बुधवार को जहाजपुर शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया है जिस मे व्यापारियों व प्रशासन से बंद में सहयोग करने की अपील की है। बैठक में भवानीराम रेगर, नगर अध्यक्ष शंकर लाल खटीक, रामप्रसाद मेघवंशी पंडेर, अशोक चन्नाल, अभय सिंह मीणा, पुष्कर मीणा, रामराज मीणा, बाबूलाल मीणा, रोशन मीणा, घीसालाल रेगर, रामजस मीणा मैं अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन हेमराज निर्भय ने किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................